Yaspal Arya Takes Leader Of Opposition : उत्तराखंड कांग्रेस को आज अपना नया सेनापति मिल गया हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी पदभार ग्रहण कर लिया हैं। तो वहीं कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेस की अंतर्कलह भी खुलकर सामने आई। जंहा इस कार्यक्रम से कांग्रेस के 9 विधायक नदारद दिखें और पदभार ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने।
9 विधायक दिखें नाराज़
कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पदभार ग्रहण करने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कार्यभार संभाला। हालांकि इस दौरान कांग्रेस के 9 विधायक नाराज़ दिखाई दिए। इस मौके पर यशपाल आर्य ने कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई लड़ेगी। जनहित के मुद्दों को उठाने का काम करेगी और साथ ही बेरोजगारी और ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर सरकार के सामने रखेगी। बता दें कि आज उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी जिम्मेदारी संभाल ली हैं।