हर वर्ष उत्तराखंड में वनाग्नी की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन इस वर्ष प्रदेश में वनाग्नी ने इतना विकराल रूप ले लिया की मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया । वनाग्नी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार को खूब फटकार लगाई गई , वहीं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकार को लगाई गई फटकार ओर अभी तक फॉरेस्ट विभाग में रिक्त पदों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रतिक्रिया दी है जिसपर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि हरीश रावत काफी वरिष्ठ हैं और जब वह कोई बयान देते हैं तो काफी सोच समझ कर देते हैं । उन्होंने कहा की हरीश रावत को यह भी याद होगा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट उन्हें भी आदेश दिया करते थे जब वह कोई काम नहीं करते थे। कमलेश रमन ने कहा कि जहां तक भर्तियों की बात है तो सरकार तमाम भर्तियों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। सरकार हरीश रावत के आदेश पर नहीं बल्कि सरकार अपनी मुहिम के तहत भर्तियों को निकलने का काम करेगी और जहां तक बात हरीश रावत के आरोपो की है तुमने अपनी सरकार के भी रिकॉर्ड उठाकर देखना चाहिए।