CM Paid Tribute : कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आइईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर उनके साहस और बलिदान को याद किया गया। शहीद के नेहरू कॉलोनी स्थित आवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक पाॢटयों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
CM Paid Tribute : मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर किया गया याद
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद चित्रेश के घर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम बनाने की कवायद शुरू की उसी में सभी शहीदों के आंगन से मिट्टी लेकर सैन्य धाम बनाया जाएगा वही आज शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर उनको याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित की।
ये भी पढ़ें – सीएम धामी आज पौड़ी दौरे पर, 1 अरब की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण