Congress Election Update पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की शैक्षिक योग्यता पर भाजपा प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उनके आरोपों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गणेश गोदियाल का बचाव करते हुए जुगरान को करारा जवाब दिया है । उन्होंने कहा कि वह रविंद्र जुगरान को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनकी किसी भी बात का जवाब देना मुनासिब नहीं समझते हैं, लेकिन वह यह जरूर कहना चाहते हैं कि जुगरान अपनी तुलना गणेश गोदियाल के साथ ना करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रविंद्र जुगरान ने गोदियाल को मुंबई वासी बताया था। हकीकत यह है कि मुंबई में अपना कारोबार और परिवार होने के बावजूद गणेश गोदियाल ने अपना 90% समय पहाड़ को दिया, इससे बड़ा त्याग और कुछ नहीं हो सकता है कि जिसका परिवार मुंबई में रहता हो वही व्यक्ति अपने परिवार को छोड़कर उत्तराखंड की जनता की सेवा में लगा हुआ है। इसलिए रविंद्र जुगरान को अपनी बात के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।