Priyanka Gandhi Uttarakhand Rally उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का भी उत्तराखंड आने का शेड्यूल फाइनल हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो रहा है। प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड आ रही हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही राहुल गांधी के दौरे के कार्यक्रम भी फिक्स किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहा है वही काम कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी कर रहा है लेकिन उनकी तरह हम प्रदेश की अस्मिता के साथ खेलने का काम नहीं करेंगे।