Congress On Dhami Government : उत्तराखंड में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर सवाल उठाए है। कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड अपराधियों की ऐशगाह बन गया है। आलम ये है कि अपराधी उत्तराखंड में खुद को सुरक्षित महसूस करते है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।
Congress On Dhami Government : अपराधियों के लिए ऐशगाह बनी उत्तराखंड
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज कसा है। करण माहरा का कहना है कि ऊधमसिंह नगर में खनन से जुड़े एक मामले को लेकर महिला की हत्या हो जाती है, हरिद्वार में आतंकियों को पकड़ने नोएडा पुलिस का आना, अंकिता हत्याकांड, चमोली का पिंकी हत्याकांड और कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर दिन दहाड़े डकैती होना ये यह सभी घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवालों के कटघरे में खड़ा करती है।
Congress On Dhami Government : उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम धामी को कड़े कदम उठाने चाहिए और DGP अशोक कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बने स्टूडेंट, क्लास अटेंड कर सीखी डिमांड सप्लाई