एक तरफ कांग्रेस पार्टी जहां बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं उन्हें के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन पार्टी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने से पीछे हट रही है। ऐसे ही एक मामला सामने आया है जहां रुद्रप्रयाग जिले के जिला अध्यक्ष ने केदारनाथ की पवित्र भूमि ऊखीमठ ब्लॉक में नशा तस्करी के आरोपी अवतार सिंह को पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया है, नशा तस्कर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी की जमकर फजियत भी हो रही है।
Congress Block Adhyaksh Controversy : पार्टी की जमकर फजियत
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि हालांकि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन हाल ही में तमाम ब्लॉकों में नए अध्यक्ष बनाए गए हैं, यदि संगठन में इस प्रकार के किसी व्यक्ति को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है तो इसकी जानकारी पीएससी में मंगाई जाएगी की ब्लॉक अध्यक्ष पर लगे आप सही है या नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर इस तरह के आरोप लगना स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें किस कारण से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया है, इसकी भी जांच की जाएगी। शीशपाल बिष्ट का कहना है कि ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह पर लगे आरोप पहले से थे या फिर उन पर नए आरोप पाए गए हैं, इसकी जांच की जाएगी, इसके साथ ही यह भी जांच का विषय है कि नशा तस्करी के आरोपी को यदि ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तो क्या यह मामला जिला अध्यक्ष के संज्ञान में था? उन्होंने कहा कि इन सभी रिपोर्ट को रुद्रप्रयाग जिले से मनाया जाएगा तभी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।