Bhanu-Passed-Away : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गांधी पार्क में राज्य में अतिक्रमण हटाओ की आड़ में दुकानदारों और युवाओं के उत्पीड़न के खिलाफ एकांकी उपवास रखना था, लेकिन कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र अभिनंदन शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद हरीश रावत ने अपना उपवास स्थगित कर दिया है।
9 तारीख को मौन उपवास
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा को पुत्र शोक हुआ है, उनके ज्येष्ठ पुत्र की दुखद परिस्थितियों में दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है, उन्होंने बताया कि आप यह उपवास आगामी 9 तारीख को प्रदेश कांग्रेस की अनुमति लेकर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाओ के नाम पर छोटे दुकानदारों युवाओं और बेरोजगारों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सरकार चिन्हीकरण के नाम पर आतंक फैला रही है। उसे आतंक के विरोध में आगामी 9 तारीख को मौन उपवास रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : हंगामेदार रही सत्र के पहले दिन की शुरूआत, नेता प्रतिपक्ष ने सदन की कार्यवाही बढ़ाने की मांग