Ganesh Godiyal Statement : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने सहकारिता बैंकों की ओर से 30 करोड रुपए के लोन की बंदरबांट किए जाने का ताजा मामला उठाया है।
Ganesh Godiyal Statement : मंत्री धन सिंह रावत पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में सबसे अधिक घोटाले देखने को मिल रहे हैं ,लेकिन जांच के नाम पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब से धन सिंह रावत सहकारिता विभाग के मंत्री बने हैं, तब से लेकर अब तक नित नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं, यदि वास्तव में इन घोटालों की जांच की जाए तो यह अपने आप में उनके विभागों में हुए सबसे अधिक घोटालों के रूप में सामने आएंगे। गोदियाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि सहकारिता बैंकों में 30 करोड रुपए लोन की बंदर बांट कर दी गई और उस धनराशि को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया, हाल ही में उत्तरकाशी में सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया था, लेकिन जांच नहीं हो पाती। उन्होंने कहा की ताजा मामले में कोऑपरेटिव बैंकों की ओर से बांटे गए 30 करोड़ के ऋण में गड़बड़ी की गई , और बड़े पैमाने पर यूपी बिहार समेत दूसरे राज्यों के लोगों को लोन बांट दिए गए, सवाल यह उठता है कि इसमें अघोषित रूप से किसको लाभ पहुंचा। उन्होंने घोटालों की जांच के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं।